Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा में PM सूर्या घर योजना को मिल रहा व्यापक समर्थन, अब तक 1164 घरों में लगे सोलर पैनल

इटावा में PM सूर्या घर योजना को मिल रहा व्यापक समर्थन, अब तक 1164 घरों में लगे सोलर पैनल


इटावा में PM सूर्या घर योजना को मिल रहा व्यापक समर्थन, अब तक 1164 घरों में लगे सोलर पैनल 

इटावा विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र सरकार की “प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना” को इटावा जनपद में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के खर्च से राहत दिलाना और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो हर महीने भारी बिजली बिलों से परेशान रहते हैं। इसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिससे उपभोक्ता खुद बिजली उत्पन्न कर सकते हैं और अपने बिजली खर्च को कम कर सकते हैं।

इटावा जनपद में इस योजना के तहत 15,000 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 2162 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से 1164 घरों में सोलर पैनल की स्थापना पूरी कर ली गई है। साथ ही, 1023 लाभार्थियों को सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त हो चुकी है। अभी 958 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और सोलर ऊर्जा को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दें।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर में तालाब किनारे स्थित ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की पवित्र कुटी परिसर से एक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर में तालाब किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *