भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा इटावा
लोकमाता पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती समारोह
भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा इटावा द्वारा लोकमाता पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती दिनांक 31 मई को बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन सायं 5:00 बजे से नारायण वैंकट हॉल, स्टेशन रोड, इटावा में प्रारंभ होगा।
परिषद के अध्यक्ष श्री हरी शंकर त्रिपाठी जी ने बताया कि इस वर्ष इस विशेष आयोजन को “महिला सशक्तिकरण” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जनपद की कुछ उल्लेखनीय समाजसेवी महिलाओं को परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती निशा गुप्ता ने नगर की समस्त महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे इस गरिमामयी आयोजन में सपरिवार सादर पधारें और इस प्रेरणादायक अवसर का हिस्सा बनें।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा