पत्नी वियोग में मानसिक रूप से परेशान पति फांसी पर झूला
*तीन माह पूर्व बीमारी के चलते पत्नी का हुआ था निधन
जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम कटेखेड़ा में एक युवक ने पत्नी वियोग और पारिवारिक तनाव के चलते फांसी को चुन अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। क्षेत्र के ग्राम कटेखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र करीब 32 वर्ष ने बीते सोमवार की रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि मृतक प्रवीण अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता था और अहमदाबाद रहकर परिवार के भरण पोषण के लिए पुताई का काम कर जीवन यापन कर रहा था। उसकी पत्नी रूबी की तबीयत नासाज रहती थी। उसके इलाज के लिए प्रवीण ने अथक प्रयास किये। लेकिन तीन माह पूर्व पत्नी रूबी का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे वह पत्नी वियोग में मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।प्रवीण की दो वर्षीय एक बेटी भी है।परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से एक दिन पहले प्रवीण अपने ससुराल सरायताल बढ़पुरा गया था, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह सोमवार रात घर लौटा और ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में साड़ी से पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने प्रवीण को नहीं दिखने पर उसकी तलाश की तो उसे कमरे में फांसी पर लटका पाया, जिसके बाद इसकी सूचना मृतक की मां सुभाषिनी देवी को दी गई।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रामदास और फोरेंसिक टीम ने जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा