Breaking News
Home / न्यूज़ / सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका, बनते ही उखड़ने लगी जसवंतनगर की सड़क

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका, बनते ही उखड़ने लगी जसवंतनगर की सड़क


सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका, बनते ही उखड़ने लगी जसवंतनगर की सड़क

जसवंतनगर। नगर के बिलैया मठ से शहीद स्तंभ सपा कार्यालय तक जाने वाली सड़क वर्षों से गड्ढों से भरी हुई थी। हाल ही में इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी, लेकिन इसकी गुणवत्ता को लेकर अब गहरी शंका उत्पन्न हो रही है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही यह सड़क बनते ही उखड़ने लगी है। डामर की परतें कई जगहों पर टूटने लगी हैं और सड़क की सतह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सड़क निर्माण को कुछ ही घंटे हुए हैं, और स्थिति पहले जैसी ही दिखाई देने लगी है।

निवासियों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क को टुकड़ों में बनाया जा रहा है, जिससे उसकी मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं।फक्कड़पुरा स्थित वर्मा गली के बाहर की सड़क तो निर्माण के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी है, जिसे देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत सज्ञान लेने, निर्माण कार्य की जांच कराने और दोषी अधिकारियों/ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लग सके और जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग न हो।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

पहलगाम नरसंहार के विरोध में जसवंतनगर रहा बंद, व्यापारियों ने जताया आक्रोश

🔊 पोस्ट को सुनें पहलगाम नरसंहार के विरोध में जसवंतनगर रहा बंद, व्यापारियों ने जताया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *