Breaking News
Home / अधिकारी / जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश


इटावा: जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश

इटावा,नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ के अवसर पर इटावा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकास खंड जसवंतनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट तथा आंगनवाड़ी केंद्र अध्यापुरा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 में 6 और कक्षा 8 में 8 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल 8 अध्यापकों में से 5 उपस्थित थे, जबकि 3 अवकाश पर थे। जिलाधिकारी ने जर्जर भवन को तत्काल ध्वस्त कराने तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी कक्षाओं में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा।

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों को केंद्र पर लाने के प्रयास करें।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, छात्रों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन (MDM) के प्रभावी संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज धरवार में छात्राओं को जागरूक किया

🔊 पोस्ट को सुनें *अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज धरवार में छात्राओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *