सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:खेल मैदान की ढाई बीघा जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल और झोपड़ियां गिराईं
इटावा के भरथना तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने मंगलवार को अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। नगला चुन्नी पालीखुर्द गांव में खेल मैदान के लिए आरक्षित ढाई बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम सुशान्त श्रीवास्तव और तहसीलदार दिलीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामबाबू यादव ने बताया कि यह जमीन 2014 में खेल मैदान के लिए आरक्षित की गई थी। उनकी पत्नी के प्रधान कार्यकाल के बाद कुछ लोगों ने इस पर बाउंड्री बनाकर, शौचालय और झोपड़ियां बनाकर कब्जा कर लिया था।
प्रशासन ने पहले कब्जेदारों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जमीन खाली करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन न होने पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कानूनगो अनिल कुमार, लेखपाल विपिन कुमार, अजय यादव, गणेश दत्त और सैफ आलम सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस जमीन को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे गांव के बच्चों को सुरक्षित खेल क्षेत्र मिल सकेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा