अन्ना गोवंश से दो अलग-अलग हादसे, जसवंतनगर में तीन लोग घायल, सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया
जसवंतनगर में रविवार की देर शाम कचौरा घाट मार्ग पर अन्ना गोवंश से टकराने के कारण दो अलग-अलग हादसे हुए। इन हादसों में तीन लोग घायल हो गए।
पहला हादसा भीखनपुर गांव के पास हुआ। नगला अगनू के 30 वर्षीय अभिषेक की बाइक अन्ना गौवंशों के झुंड से टकरा गई। बाइक फिसलने से अभिषेक घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने हेड इंजरी की आशंका के चलते उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दूसरा हादसा कीरतपुर गांव के पास एक ढाबे के सामने हुआ। यहां सड़क पार कर रहे अन्ना गोवंश के झुंड से बाइक टकरा गई। बाइक पर खाक़ा बाग निवासी वीरेंद्र सिंह (25 वर्ष) और उनके फुफेरे भाई मानिकपुर विशु निवासी पप्पू (55 वर्ष) सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखेरे कुआँ चौकी के पुलिस कर्मियों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से अन्ना गोवंश की समस्या का समाधान करने की मांग की है।