एसएसपी इटावा द्वारा चकरनगर सर्किल एवं थाना बकेवर का औचक निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
इटावा, दिनांक 09 जून 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज चकरनगर सर्किल के अंतर्गत समस्त थानों एवं थाना बकेवर का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस कार्य प्रणाली की समीक्षा करना, सुविधाओं का मूल्यांकन करना तथा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने थानों के कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, मंदिर परिसर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों से संवाद कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली एवं उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी महोदय ने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव, कार्यालय की साफ-सफाई, थाने के समग्र सौंदर्यीकरण तथा महिला संबंधित मामलों में संवेदनशीलता बरतने पर विशेष बल दिया। साथ ही, पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की भी हिदायत दी गई।
इस निरीक्षण के माध्यम से जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं तत्परता को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा