इटावा की महिला डॉक्टर ने सावन की शिवरात्रि पर मिट्टी और रंगों से बनाया भव्य शिवलिंग, आस्था और कला का अद्भुत संगम
इटावा सावन के पावन महीने में शिवभक्ति चरम पर है, और इसी क्रम में इटावा जनपद की एक मेडिकल डॉक्टर ने अपनी आस्था और कला का अद्भुत उदाहरण पेश किया। शिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से एक सुंदर और आकर्षक शिवलिंग का निर्माण किया, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु अभिभूत हो गए।

यह शिवलिंग न सिर्फ धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि इसने यह भी दर्शाया कि आधुनिक पेशे से जुड़ी महिलाएं भी अपनी संस्कृति और परंपरा से गहराई से जुड़ी हुई हैं। डॉक्टर ने बताया कि यह शिवलिंग उन्होंने स्वयं अपने हाथों से तैयार किया है, और इसके माध्यम से वह भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति अर्पित करना चाहती थीं।
श्रद्धालुओं और आमजन ने की सराहना
शिवलिंग के दर्शन के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा कि सावन की शिवरात्रि पर यह एक अनूठी भक्ति प्रस्तुति है। यह प्रयास कला, आस्था और पर्यावरण के प्रति सम्मान का प्रतीक भी माना जा रहा है।
डॉक्टर ने यह भी संदेश दिया कि मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी वस्तुएँ प्रकृति के अनुकूल होती हैं और हमें पूजा में भी पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाना चाहिए।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal