Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा पुलिस प्रशासन में थानाध्यक्षों का तबादला: नई जिम्मेदारियां, कुछ पर कार्रवाई

इटावा पुलिस प्रशासन में थानाध्यक्षों का तबादला: नई जिम्मेदारियां, कुछ पर कार्रवाई


इटावा पुलिस प्रशासन में थानाध्यक्षों का तबादला: नई जिम्मेदारियां, कुछ पर कार्रवाई

इटावा, 29 जुलाई — कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और जिले की policing को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर थानाध्यक्षों के तबादले किए। इस फेरबदल में कई अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, वहीं लापरवाही बरतने वाले कुछ अफसरों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया।

 नव नियुक्त थानाध्यक्षों की सूची:

  • सैफई – निरीक्षक भूपेंद्र राठी

  • सिविल लाइन्स – निरीक्षक सुनील कुमार

  • बढ़पुरा – निरीक्षक कन्हैया कुमार मिश्र

  • वैदपुरा – निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा

  • सहसों – निरीक्षक अलमा अहिरवार

  • भरथना – निरीक्षक विक्रम सिंह

  • जसवंतनगर – निरीक्षक संजय सिंह

  • बकेवर – उपनिरीक्षक विपिन मालिक

  • लवेदी – उपनिरीक्षक प्रीति सेंगर

  • भरह – उपनिरीक्षक जगदीश कुमार भाटी

  • चौबिया – उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह

 अन्य प्रमुख नियुक्तियां:

  • UP 112 प्रभारी – निरीक्षक रण बहादुर सिंह

  • साइबर सेल प्रभारी – निरीक्षक राकेश शर्मा

लाइन हाजिर किए गए अधिकारी:

  • गणेश शंकर द्विवेदी (पूर्व SHO बढ़पुरा)

  • रामसहाय सिंह (पूर्व SHO जसवंतनगर)

  • रामप्रकाश (पूर्व SHO सहसों)

एसएसपी श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, जबकि जिम्मेदारी से कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह फेरबदल अपराध नियंत्रण और जनता में भरोसा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

51 बुजुर्गों को विश्व वरिष्ठ नागरिकता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया

🔊 पोस्ट को सुनें *वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ संपन्न* इटावा के राजेश्वरी गार्डन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *