आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है -इटावा में अब सफारी पार्क में टाइगर सफारी के खुलने का रास्ता साफ हो गया
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर इटावा सफारी पार्क में टाइगर सफारी के लिए रास्ता साफ होना पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था तीनों के लिए सकारात्मक संकेत है।
डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह का बयान कि “हमारे लेआउट में टाइगर सफारी भी प्रपोज्ड है और जल्द ही पर्यटक इसका आनंद ले पाएंगे”, यह दर्शाता है कि प्रशासन इस दिशा में सक्रिय है।बाघों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिए संरक्षित वातावरण तैयार होगा।
लायन सफारी को अखिलेश यादव का खास सपना माना जाता था, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद वर्ष 2012 में वास्तविक रूप देने की पहल शुरू की।मुलायम सिंह यादव ने इटावा में लायन सफारी की रूपरेखा तैयार की थी और लगभग 150 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी; लेकिन काम शुरू नहीं हो सका।अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद इस परियोजना को पुनर्जीवित किया; सर्वे और भूमि उपयोग की तैयारी शुरू हुई 2012 में ही परियोजना की स्थापना हुई, जिसमें लगभग 350 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल था ।
इटावा सफारी अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीनों बाद, 2012 में अपनी सरकार के दौरान लॉन्च किया — इस परियोजना की नींव मुलायम सिंह यादव ने रखी थी, लेकिन उसे पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने का श्रेय अखिलेश को जाता है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा