इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इटावा पुलिस ने मात्र 12 घंटों के भीतर बिजली के पोल से तार चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया बिजली का तार, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण और एक लोडर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बन्टू उर्फ बन्टी, गोपाल, श्याम और आकाश प्रजापति हैं। वे फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक कटर, रवर के ग्लब्स, रस्सी, बिजली का तार, एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया है।