90 दिन से बिजली से वंचित कुंजपुर गांव, फुंके ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस, एसडीओ ने दिया बदलने का आश्वासन
जसवंतनगर के कुंजपुर गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 90 दिन से फुंका पड़ा है। बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जेई नीरज भाष्कर से कई बार ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई। जेई ने हर बार जल्द बदलने का आश्वासन दिया। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले फुंके ट्रांसफार्मर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद ट्रैक्टरों में सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां भी उन्होंने प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।
एसडीओ विद्युत आनंद पाल सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट की डिमांड लगाई गई है। बुधवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
प्रदर्शन में गम्भीर सिंह, प्रमोद कुमार, सौरभ, कामता प्रसाद, लायक सिंह, रमेश कुमार, संतोष कुमार, गीतम सिंह, धनीराम और राजू समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।