Breaking News
Home / खबरे / इटावा / बारिश के बावजूद श्री श्री गौर निताई परिवार के श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

बारिश के बावजूद श्री श्री गौर निताई परिवार के श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव में उमड़े श्रद्धालु


*बारिश के बावजूद श्री श्री गौर निताई परिवार के श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव में उमड़े श्रद्धालु*

*एक हजार कमल पुष्पों से किया श्रीजी का अर्चन*
_____________________________
इटावा। श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा रविवार की शाम प्रदर्शनी पंडाल में हुए श्री राधाष्टमी महामहोत्सव के आयोजन में बारिश भी भक्त श्रद्धालुओं का उत्साह रोक नहीं सकी और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडाल में आकर हरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाभिषेक, बधाई एवं महाप्रसाद का आनंद लिया।

सनातन धर्म प्रचारक पं मनुपुत्र दास ने कहा कि सभी जीवों को आनंद देने वाला श्रीराधाष्टमी पर्व ब्रह्मांड का सबसे दिव्य और बड़ा महोत्सव है, जिसमें प्रत्येक सनातनी भक्त भगवान श्री हरि की आह्लादनी शक्ति श्रीमती राधारानीजी का प्राकट्योत्सव बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ मनाता है। यह हम सब वैष्णव भक्तों पर श्रीराधारानीजी की विशेष कृपा का ही फल है कि भारी बारिश होने के बावजूद इस पंडाल में महामहोत्सव का आनन्द उठाने केलिए भक्तों का रेला सा उमड़ पड़ा है। इस अवसर पर उन्होंने श्री राधा जी के प्राकट्य की कथा का तात्विक रूप से वर्णन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ। इसके बाद श्री गौर निताई परिवार के साधक मंडल के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में श्री कृष्ण और श्री राधाजी की दिव्य लीलाओं से जुड़े प्रसंगों का बड़े ही चित्ताकर्षक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें विशेष रूप से नरसिंह भगवान अवतार और भक्त प्रहलाद की लीला, राधाजी के जन्म पर आधारित बच्चों द्वारा नाट्य मंचन तथा सुंदर नृत्य को देख पंडाल में उपस्थित लोग गदगद हो उठे।

इसके उपरान्त श्री किशोरी जी के प्राकट्योत्सव पर महाभिषेक कर एक हजार कमल पुष्पों से अर्चन किया गया। सभी भक्तजनों को बधाई लुटाई गई। अंत में महाप्रसाद दिया गया।

महामहोत्सव में सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता संटू, अरविंद पोरवाल, प्रशांत राव चौबे, बबलू महिंद्रा, सर्वेश चौहान, कंपिल चेयरमैन उदयपाल सिंह, राम शरण गुप्ता, जितेंद्र गौड़, देवेंद्र सक्सेना, पं. अरुण दुबे, राजीव चौधरी एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में कानून-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में कानून-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च इटावा। कानून एवं सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *