Breaking News
Home / खबरे / इटावा / यूपीयूएमएस में हर गुरुवार चलेगा “इनफर्टिलिटी स्पेशल क्लिनिक”

यूपीयूएमएस में हर गुरुवार चलेगा “इनफर्टिलिटी स्पेशल क्लिनिक”


यूपीयूएमएस में हर गुरुवार चलेगा “इनफर्टिलिटी स्पेशल क्लिनिक”

सैफई (इटावा), 5 सितंबर 2025।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा दंपति इनफर्टिलिटी (बांझपन) स्पेशल क्लिनिक का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने किया।

कुलपति ने इसे विभाग की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इस क्लिनिक में दंपति निसंकोच आकर चिकित्सीय सलाह और काउंसलिंग प्राप्त कर सकेंगे। इससे भ्रांतियां दूर होंगी और बेहतर इलाज के लिए सही मार्गदर्शन मिल सकेगा।

विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कल्पना ने बताया कि यह क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 2 से 4 बजे तक कक्ष संख्या 8, 9, 11 और 12 में संचालित होगा। इसका उद्देश्य दंपतियों को न केवल चिकित्सीय उपचार बल्कि मानसिक तनाव से राहत भी दिलाना है।

नोडल ऑफिसर प्रो. डॉ. वैभव कांति ने कहा कि इसमें यूरोलॉजी व एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ भी सहयोग करेंगे, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर समग्र उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *