सदर तहसीलदार राज कुमार सिंह भी देर शाम तक तहसील में सक्रिय रूप से कार्य करते नजर आए।

इटावा में योगी सरकार के निर्देशों का अधिकारी पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं।इटावा। जिलाधिकारी सुभ्रांत शुक्ला के निर्देशन में तहसील कार्यालय में अधिकारी पूरी तत्परता से दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। सदर तहसीलदार राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी देर शाम तक तहसील में कार्य करते हुए नजर आए।


जिले में चल रही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण सुचारू रूप से किया जा रहा है। अधिकारी सुबह से शाम तक जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं।योगी सरकार के आदेशों के अनुरूप जन सेवा को प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर कामकाज किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया में तेजी आ रही है और लोगों को राहत मिल रही है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal