गुरुकुल एकेडमी में अध्यनरत दो युवाओं को नौकरी मिली।
जसवंतनगर/इटावा। युवाओं को सरकारी नौकरियों की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल एकेडमी में अध्यनरत स्थानीय दो युवाओं ने सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। एकेडमी के संचालक अभिषेक सिंह व नवीन शाक्य ने बताया कि पंकज कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण की वह जेएसओ पद पर चयनित हुआ। उसने 115 वीं रैंक हासिल की है। जबकि ज्ञानेंद्र का चयन पोस्टल असिस्टेंट कै पद पर हुआ है। पंकज नगला केशों गांव का मूल निवासी है जबकि ज्ञानेंद्र निलोई गांव का मूल निवासी है। चयनित दोनों युवाओं को एकेडमी स्टाफ ने अन्य विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
एकेडमी संचालकद्वय ने बताया कि एकेडमी में युवाओं को सरकारी नौकरियों की तैयारी कराई जाती है पिछले दो साल में पुलिस लेखपाल व न्यायालय की भर्तियों में कुल मिलाकर आधा सैकड़ा युवाओं को यहां तैयारी करने के बाद नौकरियां हासिल हुई हैं।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal