इटावा आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद को पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव वा पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कार्यालय की चाभी सौंपकर कार्यभार ग्रहण कराया।शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने नौरंगाबाद चौराहे से जुलूस के साथ कार्यालय पहुंचे उनके साथ सैकड़ों समर्थक साथ थे जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित अपने निवास ग्राम निवाड़ी कलां से सैकड़ों वाहनों वा सैकड़ों समर्थकों समर्थकों के कारवां के साथ विकास खंड महेवा के जनमानस मंदिर मैं समर्थकों सहित बकेवर वा मानिकपुर मोड पर उपस्थित समर्थकों को साथ लेकर जिला कार्यालय पहुंचे अध्यक्षद्वय को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया स्वागत।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि वह पूरी ताकत से संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे और संगठन में नए पदाधिकारियों एवं युवाओं को जगह देकर नेतृत्व को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर पुनः विश्वास जताया है मैं उसके लिए नेतृत्व का आभारी रहूंगा और सभी कांग्रेस जनों को साथ लेकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ायेंगे।निवर्तमान जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि मैंने पूरी निष्ठा से संगठन के दायित्व का निर्वहन किया और आगे भी नये अध्यक्षों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।निवर्तमान शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि हमने अपने कार्यालय में इटावा में आंदोलन को नई धार दी और शासन और प्रशासन पर दबाव बनाया हम आगे भी सभी कार्यकर्ताओं की मदद करते हुए नए अध्यक्षों को पूरी ताकत देंगे।कार्यक्रम का संचालन वाचस्पति द्विवेदी ने कियाउक्त स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से कोमल सिंह कुशवाहा अरुण यादव प्रशांत तिवारी संजय दोहरे कमला वर्मा रामनरेश यादव कारण सिंह राजपूत धीरेंद्र अवस्थी कीरत पाल कुसुमलता रणवीर सिंह यादव मेहरबान सिंह मो रफीक आर बी सिंह पाल ललित सूबे विष्णुकांत मिश्रा अवनीश वर्मा अमित अग्निहोत्री , आसिफ जादरान, शोजैब रिजवी, सुनीता कुशवाहा, सरला जाटव, फ़िरदौस वारिस, सचिन शंखवार, संजीव कठेरिया,रामजीवन कुशवाहा श्याम सिंह कुशवाहा सतीश शाक्य अंसार अहमद अंकुर दीक्षित प्रदीप द्विवेदी कमलेश मिश्रा अनिल मिश्रा भूरे दुबे धीर सिंह कुशवाहा महेश तिवारी नरेंद्र मिश्रा संदीप दीक्षित कन्हैया शुक्ला अशोक दुबे राम जी दीक्षित शहनाज मंसूरी निशांत सिंह यादव राकेश शर्मा नरेंद्र नंदू पूर्व विधान सभा प्रत्याशी चंद्र शेखर दिवाकर सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा