इटावा जनपद की जसवंतनगर नगर मॉडल तहसील में पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित, एसडीएम रहे मौजूद।
प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर जसवंतनगर के मॉडल तहसील में महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने सरकारी उपलब्धियों को साझा किया। विशेष लघु फिल्म व महाकुंभ प्रयागराज-2025 सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद समेत भाजपा के बरिष्ठ नेता विवेक शाक्य, राज कमल यादव, अजय यादव बिंदू आदि ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। नेताओं ने प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित किये जाने के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मॉडल तहसील में ब्लाक स्तरीय महोत्सव में मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं द्वारा सरकार की लाभान्वित विभिन्न विभागों योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की बात कही।
इसके उपरांत कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसानों व समूहों संचालन कर्ताओं को पुरस्कृत किया व 3 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चाबियां व कई लोगो को घरौनिया पत्र सौपे गए। कार्यक्रम उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब नेहा सचान, खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग व खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा