इटावा 03 अप्रैल, 2025- जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने चैत्र नवरात्रि को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शास्त्री चौराहा से नौरंगाबाद चौराहा होते हुए पक्का तालाब चौराहा से एस एस पी चौराहा तक पैदल गस्त किया। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया । उन्होंने बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया।

गस्त के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव ,सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal