Breaking News
Home / खबरे / इटावा / *अर्चना मैमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी हुए सम्मानित*

*अर्चना मैमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी हुए सम्मानित*


इटावा अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं को उनके पूरे वर्ष का परीक्षा परिणाम कल घोषित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ एस एम जी आई ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से सफलता प्राप्त की जा सकती है उन्होंने कहा कि बच्चों को सफल बनाने में अध्यापक के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या असरा अहमद ने विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शहर का वह विद्यालय है जिससे हर वर्ष विद्यार्थी नीट, जे ई ई,यू पी एस सी एवं पुलिस भर्ती जैसी परीक्षाओं में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए SMGI ग्रुप के अध्यक्ष डॉ विवेक यादव और सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय पाने वाले बच्चों में मुख्य रूप से अवन,रिशांक, कश्फ नाज, अफ़रीना, कृतिका, शिव, अनुराग, अल्फिया, फलक, देवांग, शिवांगी, देवांश एवं तन्वी जैसे सैकड़ो बच्चों को सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त नयन एवं अल्शिफा ने विद्यालय में 100% उपस्थित रहने पर पुरस्कार प्राप्त किया तथा विद्यालय में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, दिया राखी, प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र व मेडल दिए गए।प्रधानाचार्या असरा अहमद ने बताया कि विद्यालय का नया सत्र 7 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा। विद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार,राहुल ,रश्मि ,नेहा,दीपिकाबिंदिया, ज़ुकती,गौतम, व समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद फैजान खान द्वारा किया गया ।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर बायपास पर अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन।

🔊 पोस्ट को सुनें पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर बायपास पर अष्टमी पर कन्या भोज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *