चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्ममोत्सव की तैयारी पूरी।
जसवंतनगर/इटावा। 10 अप्रैल दिन गुरूवार को वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर की जन्म कल्याणक महोत्सव की रथ यात्रा निकाली जायेगी,जयंती की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।100 वर्ष से भी ज्यादा प्राचीन रथ को सजाने सवारने के कार्य मणिकांत जैन, रोहित जैन, अंकित जैन आदि के संयोजन मे निरंतर चल रहा है भगवान महावीर का जन्मोत्सव इस बार यहां एक दिवसीय मनाया जाएगा। गुरूवार को महावीर भगवान के जन्मोत्सव की जयंती निकाली जाएगी।
यह जानकारी महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री एकांश जैन लिंची ने सयुंक्त रूप से मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि महावीर भगवान का जन्म चैत्र शुक्ल, त्रयोदशी जो कि इस 10 अप्रैल को है हर वर्ष की तरह हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी।जन्मोत्सव के तहत 10 अप्रैल, दिन गुरूवार को प्रातः कालीन बेला में भगवान के भजन 8.30 बजे श्री जी की रथ यात्रा नगर भृमण करेगी नगर भृमण उपरांत, अभिषेक शांति धारा, संध्या के समय आरती भक्ति बालक महावीर का पालन झूलन एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न होगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा