समाधान दिवस में सुनी गईं शिकायतें, अधिकारियों ने दिखाया गंभीर रुख
जसवंतनगर। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान कुल छह शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस में तहसीलदार दिलीप कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी थीं, जिनमें जमीन संबंधी विवाद, सीमांकन और नामांतरण जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए फरियादियों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे बेझिझक अपनी शिकायतें समाधान दिवस में लेकर आएं, ताकि उन्हें समय रहते न्याय मिल सके। समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर उनके विश्वास को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा