एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण, लक्ष्य से कम खरीद पर जताई नाराजगी
जसवंतनगर।एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बुधवार को नवीन मंडी समिति में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम गेहूं खरीदी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि नवीन मंडी समिति में कुल पाँच गेहूं खरीद केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनका कुल खरीद लक्ष्य 27,500 कुंतल निर्धारित किया गया था। लेकिन अभी तक केवल इन पांचों सेंटरों पर 50 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हो पाई है, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों से शीघ्रता से संपर्क कर खरीद को बढ़ाया जाए और निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूरा किया जाए।
इसके अलावा एफसीआई केंद्र पर भी एसडीएम ने निरीक्षण किया। यहां का लगभग 5,000 कुंतल का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन अब तक मात्र 125 कुंतल की ही खरीद हो सकी है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी आसिफ़ को चेतावनी दी है कि यदि लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र नहीं की गई तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विपरण अधिकारी विजय कारण, प्रदीप सिंह, नीरू सिंह, पारुल और मोबाइल विपरण प्रभारी शंकर प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और खरीद प्रक्रिया पारदर्शी एवं त्वरित ढंग से संपन्न की जाए।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा