Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / गोशालाओं के निरीक्षण में लापरवाही पर उप जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

गोशालाओं के निरीक्षण में लापरवाही पर उप जिलाधिकारी ने लगाई फटकार


गोशालाओं के निरीक्षण में लापरवाही पर उप जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

जसवंतनगर। एसडीएम कुमार सत्यम जीत एवं तहसीलदार दिलीप कुमार ने गुरुवार को जैनपुर नागर एवं पिपरेंदी सहित अन्य गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में व्याप्त अव्यवस्था और पशुओं की बदहाल स्थिति देखकर दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जैनपुर नागर स्थित गोशाला में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पशुओं के लिए चारे-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं थी, वहीं सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब थी। इसी प्रकार पिपरेंदी गोशाला में भी पशुओं के इलाज एवं रखरखाव में गंभीर लापरवाही पाई गई। अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब करते हुए कहा कि गौवंश की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एस डी एम कुमार सत्यम जीत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोशालाओं में पशुओं की देखभाल के लिए प्रतिदिन नियमित निरीक्षण किया जाए, पशुओं को भरपूर चारा-पानी उपलब्ध हो और बीमार पशुओं का समय से उपचार सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदार दिलीप कुमार ने कहा कि यदि अगली बार भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सायंकाल एक तिरंगा यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *