एडीएम जैनपुर नागर पहुंचे, फॉर्मर रजिस्ट्री गोष्ठी आयोजित हुई।
जसवंतनगर/इटावा। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत जैनपुर नागर में किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी खतौनी और आधार कार्ड लेकर नजदीकी जनसेवा केंद्र जाएं। वहां फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जिन्हें उन्होंने मौके पर ही निर्धारित कराया।
एडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे होंगे। किसान सम्मान निधि नियमित रूप से मिलती रहेगी। किसान की जमीन का पूरा विवरण एक ही जगह मिल जाएगा। इससे जमीन विवाद भी कम होंगे। रसोई गैस, खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी मिलती रहेगी। एडीएम ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री में जागरूकता बरतने और शत प्रतिशत पंजीकरण कराने की अपील की। कहा कि अगर किसानों को कोई समस्या हो तो वे लेखपाल या कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं।इस दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार, लेखपाल अनुराग यादव, पूर्व प्रधान राम औतार यादव समेत स्थानीय किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा