सैफई/इटावा। तहसील सैफई में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस संबंधित शिकायतों को तत्परता से सुनवाई कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं फरियादियों द्वारा रखी गईं, जिनमें भूमि विवाद, राशन, पेंशन, अवैध कब्जे व पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनकर मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा।इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा