Breaking News
Home / न्यूज़ / गौ आश्रय स्थल ग्राम नगला हरी पारोली, रमाइन विकासखंड बसरेहर जनपद इटावा गौशाला का औचक निरीक्षण किया

गौ आश्रय स्थल ग्राम नगला हरी पारोली, रमाइन विकासखंड बसरेहर जनपद इटावा गौशाला का औचक निरीक्षण किया


इटावा रमाकांत उपाध्याय सदस्य, उ0प्र0 गोसेवा आयोग, लखनऊ द्वारा प्रेरणा सभागार के विकास भवन इटावा में अनु श्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा प्राकृतिक खेती के महत्व, उसके लाभ, और इसे व्यापक स्तर पर अपनाने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। गौ आधारित खेती से होने वाले पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों पर जोर दिया गया, जिससे किसानों की आत्मनिर्भरता बढ़े और उत्पादन लागत में कमी आए।
इस संवाद के माध्यम से सभी उपस्थित जनों ने प्राकृतिक खेती बायोगैस प्लांट, हर घर गाय का अभियान जय घोष संकल्प लिया।प्रोत्साहित करने और इसे अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने के लिए समन्वित प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की। यह पहल सतत कृषि और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने वृहद गौ आश्रय स्थल ग्राम नगला हरी पारोली, रमाइन विकासखंड बसरेहर जनपद इटावा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। गायों की दैनिये स्थिति पर चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को गौशाला की तत्काल प्रभाव से व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले 981 लोगों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में अमरनाथ यात्रा बोर्ड काउंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *