डबल इंजन की सरकार में भयमुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं व्यापारी -अन्नू गुप्ता
-शिखर गुप्ता के नवीन प्रतिष्ठान गुप्ता ट्रेडर्स हल्दीराम का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने किया
इटावा डबल इंजन की सरकार में व्यापारी भयमुक्त होकर अपना रोजगार कर रहे हैं भयमुक्त शासन का सर्वाधिक लाभ व्यापारियों को मिला है उक्त भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता अनु ने शिखर गुप्ता के नवीन प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किय
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की सरकार में व्यापारियों का सर्वाधिक उत्पीड़न होता था आज व्यापारी हितेशियों की सरकार है व्यापारी भयमुक्त होकर अपना रोजगार कर रहे हैं
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राजीवपाल युवा जिला महामंत्री राघव यादव कोषाध्यक्ष रवि कश्यप जिला संगठन मंत्री अवधेश दुबे संरक्षक मधुसूदन दुबे पूर्व सभासद बल्ले चौधरी अरुण यादव मयंक शर्मा गगन चौहान सुनील यादव प्रवलपल पंकज गुप्ता अवनीश कुमार सहित तामम व्यापारी नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal