जसवंतनगर/इटावा। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में देवी मंदिर के समीप चोक हो गई पुलिया की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनसुनी किए जाने के बाद वार्ड सभासद मंदिर में गंदा पानी भरने से बचाने के लिए स्वयं नाली का पानी साफ करने के लिए जुट गया है।

विवरण के अनुसार अहीर टोला में स्थित गमा देवी मंदिर के समीप पुलिया के काफी समय से चोक पड़े होने के कारण नाली का गंदा पानी देवी मंदिर में पहुंच रहा था। वार्ड सभासद संजीव कुमार के अनुसार उन्होंने कई बार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से इस समस्या के निदान के लिए विनती की लेकिन उनके द्वारा लगातार अनसुनी करने के कारण उनके वार्ड की यह समस्या हल नहीं हो सकी। रविवार से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष मंदिर में इस दौरान आएंगे जाएंगे। श्रद्धालुओं को नाली के पानी में से होकर ना गुजरना पड़े इससे बचाव के लिए सभासद संजीव कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शनिवार को चोक पड़ी नाली को खोलने का प्रयास किया। नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था पर यह करारा तमाचा है और वह भी तब जब नगर में साफ सफाई स्वच्छता जांचने वाली टीम आई हुई है। हर घर के बाहर दो डिब्बे रखवा कर व हटवा कर वह टीम फोटो खिंचवाकर इति श्री कर रही है।
रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा ।
C Times Etawah Online News Portal