जसवंतनगर/इटावा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
तहसील महासचिव मुन्नेश यादव की अगुवाई में तहसीलदार दिलीप कुमार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कृषि मंडियों में कंप्यूटर कांटे लगवाने, विधवा व विकलांग पेंशन, ग्राम पंचायत में खुदे हुए पड़े नाले व सड़कों की मरम्मत तथा राशन कार्ड जैसी विभिन्न समस्याओं को शीघ्र समाप्त किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष राम अवतार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव, नगर अध्यक्ष सत्यवीर यादव के अलावा सुनील यादव, मनोज यादव, प्रवेश कुमार, अनार सिंह, कर्मवीर, सीलम, जोजी, उदयवीर, सुघर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा