पंचशील इंटर कॉलेज का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत ,12 वीं की छात्रा दीप्ति यादव ने स्कूल में पाया प्रथम स्थान
इटावा:पंचशील इण्टर कॉलेज का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत इस वर्ष खुले 10 दसवीं और 12 वीं के परीक्षाफल में 12 वीं की छात्रा दीप्ति यादव ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही 12 में अन्य छात्र व छात्राओ ने भी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। जिनमे दिव्या यादव द्वितीय स्थान, तीसरे स्थान पर दीपशिखा यादव रही. वही छात्रों में प्रथम स्थान आशीष द्वितीय स्थान आयुष व तृतीय स्थान नितिन ने प्राप्त किया। इसके साथ ही 10 वीं के परीक्षाफल में आराध्या यादव ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,डॉली ने द्वितीय अनुष्का ने तृतीय और कुमकुम ने भी बढ़िया अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आदित्य यादव ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा