कोठी कैस्त में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जारी, कृष्ण जन्म की लीला सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
जसवंतनगर। कोठी कैस्त में एलआईसी गली के सामने आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अनुपम लीला का आनंद लिया। कथा वाचक जितेंद्र शास्त्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा विस्तार से सुनाई, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कथा के दौरान जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि किस प्रकार कंस के अत्याचारों से त्रस्त पृथ्वी ने भगवान विष्णु से रक्षार्थ विनती की और भगवान ने वचन दिया कि वे स्वयं अवतार लेकर अधर्म का नाश करेंगे। उन्होंने कृष्ण के अवतरण की महिमा बताते हुए कहा कि यह केवल एक चमत्कारिक घटना नहीं थी, बल्कि धरती पर धर्म की पुनः स्थापना का संकेत था।
कृष्ण जन्म की लीला के वर्णन के दौरान जैसे ही देवकी और वासुदेव के कारागार में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ जैसे जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। महिलाएं भक्ति गीतों पर झूम उठीं और फूलों की वर्षा कर भगवान कृष्ण का स्वागत किया।
शास्त्री जी ने कथा के अंत में कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें यह सिखाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कथा से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अच्छे कर्म अपनाएं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा