ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जसवंतनगर।क्षेत्र के मलाजनी मौजा के नगला हरिश्चंद्र गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने बताया कि गांव की खसरा संख्या 398 के अंतर्गत दर्ज भूमि खलिहान के रूप में वर्षों से प्रयुक्त होती रही है, लेकिन कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा उस पर जबरन तालाब खुदवाकर निजी उपयोग के लिए कब्जा किया जा रहा है।
ग्रामीण राजेश कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, दीपू, दिलीप, नरेश, रामवीर, शिवराम सिंह, अवनीश, अरविंद, मलखान सिंह, शिवांक, महावीर, संदीप, मुंशीलाल, प्रमोद, पंकज व सुधीर सहित अन्य ने बताया कि अवैध खुदाई से न केवल सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि आसपास के घरों की नींव भी कमजोर हो रही है, जिससे जानमाल को खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर ग्राम समाज की भूमि को सुरक्षित कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के कई लोगों ने हस्ताक्षर किए। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल ग्रामीण प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा में हैं।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा