पत्रकार रामवीर यादव के भाई का आकस्मिक निधन, गांव में शोक की लहर
जसवंतनगर।क्षेत्र के गाँव नगला भगवंत के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामवीर यादव के छोटे भाई देवेंद्र कुमार (35 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया गया है कि देवेंद्र कुमार भूमि विकास बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें परिजनों द्वारा तत्काल सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण व शुभचिंतक शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक शोक और श्रद्धांजलि के बीच संपन्न हुआ।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा