Breaking News
Home / खबरे / बढ़पुरा / मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक यहां ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक यहां ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई


उदी/इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक यहां ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बाल संरक्षण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी बृज बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप के पात्र बच्चों को शीघ्र चिन्हित कर उनके आवेदन करवाएं। बाल विवाह रोके जाने हेतु सभी को शपथ भी दिलाई।जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2020 से अब तक पिता को खो देने वाले बच्चों के संरक्षण हेतु सरकार मदद कर रही है कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत ऐसे बच्चों को ढाई हजार रुपए महीना तथा अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत चार हजार महीने की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।

बाल सरंक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि समस्याग्रस्त व पीड़ित बच्चों के अलावा बाल विवाह संबंधित सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शीघ्र दें ताकि बच्चों को त्वरित संरक्षण प्रदान किया जा सके। उन्होंने बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के दायित्व, न्याय पीठ बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली और निःसंतान दंपतियों के लिए दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया समझाई।
सीडीपीओ शोभा रानी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे उक्त बाल संरक्षण योजनाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। शिक्षा विभाग से धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक अवस्थी, आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, सीडीपीओ कार्यालय से शशांक के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *