“प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने किया कब्जा मुक्त”
जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम जसोहन में मंगलवार को प्रशासन ने श्रावस्ती मॉडल के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 5 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह कार्रवाई राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
नायब तहसीलदार नेहा सचान ने बताया कि यह भूमि लंबे समय से अवैध कब्जे में थी। इसे श्रावस्ती मॉडल के तहत चिन्हित कर पहले ही कब्जेदारों को नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन निर्धारित समयसीमा के भीतर कब्जा नहीं छोड़ा गया। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भूमि को खाली कराया।उन्होंनो बताया कि प्रशासन द्वारा साफ-सफाई कराकर इस भूमि पर जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाने की योजना है, ताकि इसे श्रावस्ती मॉडल के अनुरूप उपयोग में लाया जा सके।

फोटो:-मौके पर जगह को खाली कराती हुई नायब तहसीलदार व राजस्व टीम और पुलिस।
इस दौरान राजस्व विभाग से लेखपाल अरुण यादव, पंकज, दीपक यादव और जहीर खान के अलावा उपनिरीक्षक रामदास सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal