*पंचायत घर की बाउंड्री वॉल गिरने से उजागर हुआ भ्रष्टाचार*
जसवंतनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुलराई में लगभग तीन साल पहले बना पंचायत घर अपनी गुणवत्ता की पोल खोल गया है। मामूली बारिश भी यह पंचायत घर झेल नहीं पाया और इसकी करीब 30 फुट की बाउंड्री वॉल भरभराकर गिर गई। इस घटना ने निर्माण कार्य में हुए घोर भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिस पर ग्रामीण अब खुलकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत घर के निर्माण के दौरान खुलेआम घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। सीमेंट, बालू और ईंट की गुणवत्ता इतनी निम्न स्तर की थी कि यह किसी भी छोटे-मोटे झटके या सामान्य मौसम की मार को सहने में अक्षम थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह बात किसी भी अनुभवी व्यक्ति को तुरंत नजर आ जाती, लेकिन फिर भी इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई।
ग्रामीणों ने सीधे तौर पर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। उनका स्पष्ट कहना है कि इन दोनों ने मिलकर सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया और अपनी जेबें भरने के लिए निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया। ग्रामीणों ने अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
C Times Etawah Online News Portal