इटावा कचहरी में अंबेडकर पार्क स्थित महिला-पुरुष प्रशासन कक्ष का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण सम्पन्न
इटावा, 31 जुलाई 2025:
नगर पालिका परिषद, इटावा की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा के अंबेडकर पार्क में स्थित महिला-पुरुष प्रशासन कक्ष का सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कराया गया। इस कार्य का उद्देश्य अधिवक्ताओं और आगंतुकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्ष अनिल गौर, महामंत्री देवेन्द्र पाल,एवं संपूर्ण कार्यकारिणी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता जी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस कार्य से न केवल अधिवक्ताओं को सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि इटावा कचहरी परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा