Breaking News
Home / अधिकारी / जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति जनपद – इटावा कार्यवृत्त (द्वितीय बैठक – वर्ष 2025)

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति जनपद – इटावा कार्यवृत्त (द्वितीय बैठक – वर्ष 2025)


इटावा “जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति” की वर्ष 2025 की द्वितीय बैठक विशेष आमन्त्रित सदस्य मान० विधायक सरिता भदौरिया जी वि०स० सदर, जनपद-इटावा के मार्ग दर्शन में एवं श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल आदरणीय जिलाधिकारी महोदय जनपद-इटावा की अध्यक्षता में व श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव आदरणीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-इटावा की उपस्थिति में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिसमें सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनका विवरण अन्तिम पैराग्राफ में दिया गया है।


बैठक में निर्देशित किया गया किया कि जनपद के सभी विद्यालयों के बाहर बैरीकेटिंग / रम्बल स्ट्रिप आदि सड़क सुरक्षा मानकों को लगवाया जाये, स्कूल वाहनों में सी.एन.जी. का प्रयोग करने वाले वाहनों को विशेष सावधानी व सुरक्षा के साथ संचालित करने के निर्देश दिये गये, वाहन चालकों / परिचालकों का स-समय चरित्र सत्यापन कराने हेतु सम्बन्धित स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया, हेल्मेट के प्रयोग को स्कूलों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के माध्यम से बढ़ावा देने के लिये कहा गया, स्कूल संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित करने के निर्देशित किया गया, वाहनों की समय पर फिटनेस कराने हेतु कहा गया, स्कूल / कालेजों में परिवहन सुरक्षा समिति के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाये, स्कूल बस में साइड गार्ड का प्रयोग सही से किया जाये, स्कूल वाहन ओवरस्पीड में संचालित न किये जायें, स्कूल वाहन चालकों/परिचालकों की चैंकिग सम्बन्धित विद्यालय / कालेज प्रबन्धक / विद्यालय प्रशासन इस उददेश्य से करायें कि वे शराब के नशें में न हो, सभी स्कूल/कालेजों में मानक के अनुसार अग्निशमन यन्त्र रखे (कालेज एवं वाहनों में) जायें, स्कूल / कालेजों के पास चित्रात्मक (जैसे-स्कूली छात्र पीठ पर बस्ता लेकर दौड़ रहा / रहे हैं।) साइनबोर्ड / पेन्टिंग लगवाई / कराई जाये जिससे कि वाहन चालकों को वाहन चलाते समय ज्ञात रहे कि आगे स्कूल है व स्कूली छात्र/छात्राये जा रहे हैं। स्कूली छात्र/छात्राओं को सुरक्षित मानकों वाले स्कूल वाहनों में ही स्कूल / कालेज संचालक आने के लिये अभिभावकों को प्रेरित करें। इस प्रकार बैठक में विद्यालय / कालेजों में / स्कूल वाहनों में सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य विभिन्न निर्देश दिये गये।


बैठक में प्रदीप कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जनपद-इटावा, आयुषी सिंह पुलिस उपाधीक्षक, डा० श्यामपाल सिंह, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, डा० राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री डा० मुकेश यादव प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, विवेक सिंह यात्रीकर / मालकर अधिकारी, परिवहन कार्यालय जनपद-इटावा, सूबेदार सिंह टी.एस.आई.. विवेक यादव अध्यक्ष सी.बी.एस.ई. विद्यालय एसोसियेशन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं जनपद के स्कूल/कालेजो के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में कानून-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में कानून-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च इटावा। कानून एवं सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *