यूपीयूएमएस में “सोरायसिस व सफेद दाग क्लीनिक” एवं “किशोरावस्था क्लीनिक” का शुभारंभ
सैफई (इटावा), 2 सितंबर 2025।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई में मंगलवार को दो विशेष क्लीनिकों का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने फीता काटकर किया। इनमें सोरायसिस व सफेद दाग क्लीनिक तथा किशोरावस्था क्लीनिक शामिल हैं।
माननीय कुलपति ने कहा कि सोरायसिस और सफेद दाग न केवल शारीरिक रोग हैं बल्कि इनके साथ सामाजिक भ्रांतियां और मानसिक तनाव भी गहराई से जुड़े होते हैं। इस क्लीनिक की स्थापना ऐसे मरीजों को अलग से बेहतर उपचार, परामर्श और परिवारजनों की काउंसलिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्वेता एस. कुमार ने बताया कि त्वचा रोग ओपीडी में प्रति माह तीन से चार हजार मरीज आते हैं, जिनमें से 300–500 सोरायसिस और सफेद दाग से संबंधित होते हैं। ऐसे मरीज अब प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक, रूम नंबर-17 में विशेष परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही किशोरावस्था क्लीनिक का शुभारंभ भी किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि इस क्लीनिक के माध्यम से किशोर एक ही छत के नीचे अपनी शारीरिक व मानसिक समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। आगे चलकर स्कूलों व कॉलेजों से भी जुड़कर किशोरों को सही दिशा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
किशोरावस्था क्लीनिक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत चौधरी ने बताया कि बाल रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति तथा मानसिक रोग विभाग संयुक्त रूप से हर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को जी-2 दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक यह स्पेशल क्लीनिक चलेगा। यहां किशोरों की विभिन्न समस्याओं का विशेषज्ञों की टीम द्वारा सामूहिक रूप से निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह, जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोज, बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ). दिनेश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कल्पना सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा