Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


स्थान: जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा
संयोजन: छत्रपति शाहूजी महाराज फाउंडेशन, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं IIT कानपुर

उद्घाटन समारोह:

इटावा कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से किया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कुलपति जी ने युवाओं को नए पाठ्यक्रमों के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के अपने मिशन पर बल दिया।

मुख्य विचार:

  • प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी ने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक और व्यक्तिगत सुरक्षा का भी आधार है। छात्रों को जागरूक करने का उद्देश्य केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि समाज को साइबर खतरों से सुरक्षित बनाना भी है।

  • विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा को स्नातक स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है ताकि छात्र इसे केवल पढ़ाई में न अपनाएँ, बल्कि इसे परिवार, मित्र, रिश्तेदारों को भी समझाएं।

मुख्य अतिथि का संदेश:

प्रो. आर. के. द्विवेदी, निदेशक CDC, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, ने बताया कि साइबर सुरक्षा तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का मूल स्तंभ है। उन्होंने छात्रों और प्राचार्यों को दिए गए पाठ्यक्रम पर समय से अध्ययन करने और बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती मंजू मिश्रा, सचिव, जनता कॉलेज बकेवर प्रबंध समिति, ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे समर्पणपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करें।
अनिल कुमार त्रिपाठी, नवाचार अधिकारी, ने नवाचार एवं शोध को साइबर सुरक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
शैलेन्द्र यादव ने डिजिटल सुरक्षा को स्टार्टअप्स व नए विचारों के माध्यम से सुदृढ़ करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

तकनीकी सत्र:

तकनीकी सत्र का संचालन रिशिराज, आनंदराज और राहुल (C3iHub, IIT कानपुर) ने किया।
मुख्य बिंदु:

  • साइबर अटैक के प्रकार

  • नवीनतम तकनीकों से बचाव के उपाय

  • प्रेजेंटेशन और लाइव डेमो के माध्यम से समझाया गया

उपस्थित:

इटावा जनपद के सभी महाविद्यालयों की प्राचार्यगण, समन्वयक, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापकगण शामिल रहे।
कार्यशाला ने डिजिटल युग में सुरक्षित रहने, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने तथा नवाचार को अपनाने की दिशा में प्रेरित किया।

समापन:कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर ललित गुप्ता तथा श्री गोपीनाथ मौर्य द्वारा किया गया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *