पीस कमेटी की बैठक संपन्न, सख्त निर्देश
जसवंतनगर। आगामी बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना सभागार में सीओ आयुषी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
सीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि बकरीद पर सार्वजनिक स्थलों या सड़कों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। सभी नमाज मस्जिदों या निर्धारित स्थलों के भीतर ही पढ़ी जाएगी। इसके अतिरिक्त कुर्बानी खुले स्थान पर करने की अनुमति नहीं होगी। कुर्बानी पूरी तरह से घर या निजी स्थानों के अंदर की जाएगी और उसका अवशेष उचित ढंग से नगर पालिका द्वारा निर्धारित गड्ढों में डंप किया जाएगा।
सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोका जाए और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने या उन पर प्रतिक्रिया देने से बचा जाए। यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में निरीक्षक रामसहाय सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा, कस्बा इंचार्ज मनीष सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पीस कमेटी के सदस्यों में मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इरफान, राशि सिद्दीकी, मोहम्मद सलमान, पवन दुबे, दिलीप कुमार, जीतेंद्र सिंह, मोहम्मद जुबैर, जावेद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा