नए शस्त्र की पाठ्य पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले।
जसवंतनगर/इटावा। विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नगला तौर में शुक्रवार को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज धाकरे उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित कीं, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम के दौरान मनोज धाकरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिया कि वे विद्यालय में समय से पहुंचें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, बल्कि बच्चों का संपूर्ण विकास करना भी है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनुराग भदौरिया, शिक्षिका सारिका चौहान, शिक्षक अरुण कुमार, मोहन सिंह, अंजू सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने पुस्तक वितरण के महत्व पर चर्चा की और छात्रों को प्रेरित किया।
रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal