जसवन्तनगर/इटावा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में स्थित बिलैया मठ से फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकी दास, जैन बाजार, लोहा मंडी ,पंसारी बाजार से बड़े चौराहा होते हुए मिडिल स्कूल प्रांगण तक पथ संचालन निकाला गया। जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत “वसुधैव कुटुम्बकम्” के भाव के साथ हुई, जिसमें भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में देखने की संकल्पना को उजागर किया गया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के नारों के साथ अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर संघ के विभाग सह संचालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि “परम वैभवी भारत होगा, संघ शक्ति का हो विस्तार”, इसी उद्देश्य को लेकर संघ कार्य कर रहा है। उन्होंने भारत माता की जयकार के साथ युवाओं से देश सेवा में अग्रसर होने का आह्वान किया।इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा ,गोरब धाकरे, शिवम, वैभव, विहारी,अजय विंदु यादव, सुरेश गुप्ता, श्रेयस मिश्रा, राजकुमार यादव,संजय मिश्रा,सोनू तोमर के अलावा दो सैकड़ा से ज्यादा संघ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की समारोह के समापन पर सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और भारत को शक्तिशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ली।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा ।
C Times Etawah Online News Portal