कार की टक्कर से स्कूटी सवार चार लोग घायल, हालत गंभीर
जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव भावलपुर के पास शुक्रवार रात्रि को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नगला केशों गांव निवासी अजीत (30 वर्ष) पुत्र ब्रजेश कुमार अपनी स्कूटी से 15 वर्षीय राधा पुत्री सुनील कुमार, 5 वर्षीय परी पुत्री अमित कुमार और 13 वर्षीय ऋषभ पुत्र सुनील कुमार को नगर स्थित एक मैरिज होम में दावत में शामिल कराने ले जा रहे थे। जैसे ही वे भावलपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, तभी आगरा की दिशा से गलत साइड में आ रही एक अज्ञात कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल एनएचआई एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही शादी समारोह में शामिल परिजन और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुँच गए। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि स्कूटी सवारों ने अज्ञात कार से टक्कर की बात कही है। पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा