जसवंत नगर। प्राथमिक विद्यालय तमेरी से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक जगतेंद्र पाल का विदाई एवं सम्मान समारोह उक्त विद्यालय के वर्तमान प्र.अ. इशरत उल्ला अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज धाकरे, उ. प्र. प्रा. शि. सं. के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव एवं आमंत्रित अतिथियों ग्राम प्रधान सरन सिंह, विनोद यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उप्र.प्रा.शि.सं., पूर्व एबीआरसी राजवीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित शिक्षकों और समस्त अतिथियों ने जगतेंद्र सर के सम्मान में क्रमशः अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और उनके द्वारा विद्यालय में उनके सराहनीय योगदान की सभी ने भरपूर प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जगतेंद्र पाल के सम्मान में अपने सुंदर विचार रखे। साथ ही सभी उपस्थित शिक्षकों को भी प्रेरित किया। बेसिक शिक्षा विभाग में उनके द्वारा दी गईं अभूतपूर्व सेवाओं के किए शॉल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। कई शिक्षक साथियों ने भी श्री जगतेंद्र पाल जी को अपने स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में सहदेव सिंह निजामपुर, सुनील जगसौरा, धर्मवीर जुगौरा, आलोक चौहान नगला रामसुंदर, मो0 जफर और जितेंद्र राजपुर, मधुर श्रीवास्तव और मोहर सिंह अंडावली, सुनील यादव पिपरेंदी, मो0 नदीम झाबरा, निकहत फात्मा और विवेक कुमार गुप्ता तमेरा आदि विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal