शांति व्यवस्था को लेकर सीओ आयुषी सिंह का सख्त रुख
“फ्लैग मार्च कर वाहनों से20हजार रुपये का जुर्माना वसूला”
जसवंतनगर। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सीओ आयुषी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर में लगभग 7 से 8 किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च बस स्टैंड से छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, फक्कड़पुरा, कसाई मोहल्ला, जैन बाजार,सर्राफा बाजार, मेहलई टोला सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा।इस दौरान पुलिस द्वारा 50 वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर कुल ₹20,000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक बिना दस्तावेज अथवा नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों को सीज भी किया गया। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बे में कानून व्यवस्था को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा