Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / नगला छंद गांव में जलभराव से त्रस्त ग्रामीण, प्रशासन से गली-नाली निर्माण की मांग

नगला छंद गांव में जलभराव से त्रस्त ग्रामीण, प्रशासन से गली-नाली निर्माण की मांग


नगला छंद गांव में जलभराव से त्रस्त ग्रामीण, प्रशासन से गली-नाली निर्माण की मांग

जसवंतनगर । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छंद में गली और नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों को गंभीर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलियों में घरों से निकलने वाला पानी जमा हो रहा है, जिससे जगह-जगह कीचड़ और गंदगी फैली हुई है। इससे ग्रामीणों का चलना-फिरना दूभर हो गया है।

स्थानीय निवासी सोनू चौहान समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रशासन और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की नियमित अनुपस्थिति से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। गांव में नियमित सफाई न होने से जलभराव की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

गांव वासियों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक गांव में बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गली और नाली का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करते हुए साफ-सफाई, जल निकासी और निर्माण कार्य कराने की अपील की है। फिलहाल गांव के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेगा। जब इस संबंध में एडीयो पंचायत देवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मौके पर जाकर देखेंगे क्या समस्या है और उसका बहुत जल निदान कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर

About C Times Etawah

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सायंकाल एक तिरंगा यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *