*ऑटो पलटने से दो वच्चों समेत10 लोग फिरोजाबाद के घायल*
जसवंतनगर। रविवार दोपहर लगभग 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव भावल पुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप हुआ जब एक बाइक ने ओवरटेक करने की कोशिश की उसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह खम्बे से टकराकर पलट गया।
जानकारी के अनुसार घायलों में अल्पना (45 वर्ष) पत्नी अशोक,तन्वी मिश्रा 25 वर्ष पुत्री अशोक मिश्रा, प्रतिभा 18 पुत्री श्याम मिश्रा, अनुष्का 13 पुत्री दीपेन्द्र,हर्ष मिश्रा 22पुत्र अशोक मिश्रा,प्रियांशु मिश्रा18पुत्र श्याम मिश्रा निवासीएटा चौराहा शिकोहाबाद,प्रियंका पत्नी मुकेश कुमार, निवासी मक्खनपुर फिरोजाबाद और उनके दो पुत्र यश (10 वर्ष) व आर्यन (7 वर्ष) व ऑटो चालक वीरेंद्र सिंह (50 वर्ष), पुत्र जयवीर सिंह, निवासी महेवा भी हादसे में घायल हो गया।घटना के बाद घायलों को अलग अलग एम्बुलेंस से पायलट सतेंद्र सिंह ने ईएमटी अनूप सिंह के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार पहुंचे और जांच शुरू की।
रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर